Monday, November 28, 2022

लहरो की आवाज़

लहरो की आवाज़ को अक्सर लोगो ने सागर का शोर समझा है सागर की गहरई में छिपे सन्नाटे को कहा किसी ने जाना है अक्सर चुप चाप रह के पीठ में खंजर मIरने वालों को देवता मान के लोगो ने पूजा है बया कर दे जो भी अपने दिल की बात अक्सर लोगो ने उसे ही विद्रोही समझा है... कहा तक किसे समझाए कि सच का कोई ठेकेदार नहीं होता सच को बया करने वाला का खुदा के सिवा कोई निगे-बान नहीं होता... लहरो की आवाज़ को अक्सर लोगो ने सागर का शोर समझा है

No comments: